हा हम बात कर रहे है बिहार के औरंगाबाद ज़िले में जन्मे अजीत सिंह कि जिन्होंने हाल ही में एस एस प्रोदकसन बैनर तले बन रही फ़िल्म एक और खून का कर्ज़ में काम किया है | मालूम हो कि अजीत सिंह बैंगलोर में रहते वो इस फ़िल्म कि शूटिंग लिए खास कर बैंगलोर से आए थे | फ़िल्म का शूटिंग 24 जून से मुज़फ़्फ़रपुर के विभिन्न जगहों पर चल रही है| ज्ञात हो कि इस फ़िल्म को निर्माता निर्देशक सनी कुमार गुप्त जी बना रहे हैं |
इस फ़िल्म में अजीत सिंह के अलावे कल्पना शाह, रागिनी पांडेय, बाल कृष्ण, राहुल राज, रेनु मिश्रा, आशिक बाबू, ब्रजेश त्रिपाठी, प्रेम कुमार, आशुतोष खरे, आर के गोस्वामी इत्यादि हैं| फ़िल्म कि कथा पटकथा एवम् सम्वाद अभय शर्मा जी ने लिखा हैं| फ़िल्म कि शूटिंग आजकल ज़ोर शोर से मुज़फ्फरपुर में चल रही है| इस फ़िल्म कि शूटिंग मुज़फ़्फ़रपुर के अलावे समस्तीपुर,हजिपुर तथा राजगीर के मनोरम लोकेशन में किए जायेंगे |
फ़िल्म कि कुछ यूनिट को भगवानपुर के स्वर्ग होटल में ठहराया गया है जबकि बाकी यूनिट को पंच्दही कि हवेली में रखा गया है | ज्ञात हो कि कैमरा यूनिट को मुम्बइ से बुलाया गया | फ़िल्म के पि आर ओ कुंदन कुमार जी हैं | यह फ़िल्म अश्लीलता से परे पुरी तरह से एक पारिवारिक फ़िल्म है | ये सनी कुमार गुप्त जी कि चौथी फ़िल्म है |
गुप्त जी ने इसके पहले तीन फ़िल्म बना चुके जो कि रिलिज के लिए तैयार है उन फिल्मों का नाम है मैया थावेवाली, प्यार ना देखे हैसियत प्यार के रखवाला है |
No comments:
Post a Comment